दूसरे समुदाय के किशोर के घर पर मिली किशोरी किशोर के बड़े भाई के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज
नैनीताल l शहर के तल्लीताल क्षेत्र से 15 सितंबर को गुम हुई किशोरी को पुलिस ने क्षेत्र के ही दूसरे समुदाय के किशोर के घर पर बरामद हुई है। जिस पर पुलिस ने किशोर के बड़े भाई के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसे न्यायालय पेश किया जा रहा है।
बता दे कि तल्लीताल थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने 15 सितंबर से उसकी नाबालिग बेटी के गुम होने की शिकायत थाने में दी थी। महिला का आरोप था कि क्षेत्र का ही एक युवक इसमें शामिल है। जिसके आधार पर तल्लीताल पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार को पुलिस ने किशोरी को क्षेत्र के ही एक घर से बरामद कर लिया। पूछताछ में जिसके साथ किशोरी भागी थी उसके दस्तावेज जांचे तो वह भी नाबालिग निकला। मगर पुलिस ने घर पर जबरन नाबालिग को रखने पर किशोर के भाई आदिल के विरुद्ध बीएनएस की धारा 142 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही किशोर पर पोक्सो समेत अन्य धाराएं बढ़ाई गई है। एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि किशोर को किशोर न्याय बोर्ड व किशोरी को बयानों के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। फिलहाल किशोर के भाई आदिल को न्यायालय पेश किया गया है।