बर्फबारी से गदगद हुए सैलानी
नैनीताल:::: शहर में सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद सैलानियों के साथ ही पर्यटन कारोबारी भी खासे खुश है। रविवार सुबह शहर में है रुक रुक कर बर्फबारी होती रही। जिससे शहर की चोटियों और ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर ढक ली। हालांकि मौसम के मिजाज को देखते हुए अभी और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। शनिवार को दिन भर हुई मूसलाधार बारिश के बाद देर शाम अचानक मौसम खुल गया। जिससे बर्फबारी की आस लगाए पर्यटक और कारोबारी निराश हो गए। मगर देर रात एक बार फिर मौसम ने करवट बदली और बारिश शुरू हो गई। रविवार सुबह शहर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों और चोटियों पर जमकर हिमपात हुआ। जिससे शहर की चोटियां चांदी की तरह चमकने लगी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि रात तक अच्छी बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
Advertisement
Advertisement