पुलिस ने तल्लीताल क्षेत्र में अराजक तत्वों के ख़िलाफ़ चलाया अभियान

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस की ओर से अराजक तत्वों के खिलाफ अभियान चला दिया है। देर शाम बेवजह सड़कों पर बाइकें दौड़ाने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान व शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि तल्लीताल क्षेत्र में देर शाम होते ही अराजक तत्व सड़क पर निकलकर अराजकता फैला रहे हैं। कुछ युवक बेवजह तेज बाइक दौड़ाते हुए सड़कों पर हंगामा मचा रहे हैं। तो वहीं कई अराजक तत्व पार्क, सड़क किनारे व सार्वजनिक स्थानों पर दारू पार्टी कर रहे हैं। जिसको लेकर अब पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने तल्लीताल क्षेत्र ने गश्त कर ऐसे लोगों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। प्रभारी एसओ अविनाश मौर्य ने बताया कि क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखने के साथ करवाई भी की जा रही है। बताया कि बुधवार को मॉलरोड में अ​भियान चलाकर बिना हैलमेट व बिना दस्तावेज बाइक दौडा़ने पर बाइक सीज व यातायात नियमों का उलंघन करने वालों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले छह लोगों के ​खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। आगे भी अ​भियान चलाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement