वीर भट्टी पुल पर कार पलटी बाल बाल बची तीन जाने।
नैनीताल l वीर भट्टी पुल पर कार पलटी बाल बाल बची तीन जाने। काशीपुर से अल्मोड़ा जा रही कार संख्या यू के 18 डी 0873 वीर भट्टी पुल को पार करते ही पहाड़ी से टकरा कर सड़क पर पलट गई। जिसमें तान्या नाम की मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा की छात्रा सहित रिश्तेदार अर्पण खाई में जाने से बाल बाल बच गये। दुर्घटना में अर्पण के सिर पर चोट लगने से उसे स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए ज्योलीकोट भेजा गया। तान्या और चालक रवि कुमार को मामुली खरोच लगी है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई परिजन उन्हें लेने के लिए ज्योलीकोट पहुँच चुके थे।
Advertisement
Advertisement