संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर चलाया जा रहा है राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 201 वे दिन भी जारी रहा।

पिथौरागढ़ l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर चलाया जा रहा है राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 201 वे दिन भी जारी रहा।
महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि ।।।पौधारोपण आंदोलन से पर्यटकों।।। को जोड़ा गया। पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में गाजियाबाद से आए पर्यटक हरीश सिंह, ममता बिष्ट, हेमा बिष्ट, कंचन देवी, राकेश राजन द्वारा मां उल्का देवी वाटिका में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया । पर्यटकों ने पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में किए गए पर्यावरण संरक्षण के तहत कार्य की सराहना की । पर्यटकों ने कहा कि वह पहली बार उत्तराखंड में आकर पौधारोपण आंदोलन से जुड़े। सरकार द्वारा उनकी मांगों का शीघ्र निस्तारण किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में हर सिंह शेर सिंह वेद प्रकाश हंसी बिष्ट शोभाराम महेश कुमार सौरभ खोलिया नरेंद्र थापा नरेंद्र सिंह दीपक राजेंद्र शामिल रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement