सरोवर नगरी की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे पड़ने शुरू

नैनीताल::: सरोवर नगरी बीते दो दिनों से खराब मौसम के चलते शनिवार सुबह से ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए हैं। उम्मीद है कि आज शाम तक नगर के निचले हिस्से में बर्फबारी होने के आसार है, वही निचले इलाकों में रुक रुक कर हो रही बारिश से तापमान ठंडा बन गया है । वही मौसम विभाग ने हिमपात की संभावना जता रखा है। जिसके फलस्वरूप आज सुबह का मौसम हिमपात के स्वरूप बना हुआ था, व नगर का तापमान शून्य से नीचे जा पहुंचा । सुबह10 बजे स्नोव्यू व्यू, हिमालय दर्शन क्षेत्र में बर्फ के फाहे गिरने लगे । जिसके चलते हिमपात होने के प्रबल आशंका नजर आ रहे हैं। बतादे आज पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस बीच कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement