कृष्ण जन्माष्टमी की संध्या पर श्री राम सेवक सभा नैनीताल में भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नैनीताल l कृष्ण जन्माष्टमी की संध्या पर श्री राम सेवक सभा नैनीताल में भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान रामसेवक सभा के बाल कलाकारों द्वारा कृष्ण भजनों का गायन किया गया। पायो जी मैंने, ओ पालन हारे, एक राधा एक मीरा, गोविन्द बोलो गोपाल बोलो, कोई मुरली ताल सुना दे जैसे बेहतरीन भजनों का गायन हुआ। इस दौरान प्रबंधक विमल चौधरी, हरीश राणा, आनन्द बिष्ट, रक्षित साह, प्रकाश पंत शानू कुमार, वीरेंद्र खालसा, मोहित लाल साह एवं बाल कलाकार उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement