अब पिक एंड ड्राप स्थल पर है उतार व बैठा सकेंगे सवारी

Advertisement

नैनीताल:::: नगर के मल्लीताल क्षेत्र में व्यापारियों की मांग के बाद व सुगम परिवहन संचालन हेतु टैक्सी चालकों के लिए पिकअप एंड ड्राप प्वाइंट बना दिया गया है। टैक्सी चालक पर्यटकों को पिकअप एंड ड्रॉप प्वाइंट में ही उतार व बैठा सकेंगे, वही अन्य स्थानों पर सवारी उतारने व बैठने पर वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
कुछ दिनों पूर्व व्यापारियों ने मांग की थी कि मल्लीताल व मॉलरोड इलाके में टैक्सी चालकों के लिए निश्चित स्थान पर पिकअप एंड ड्रॉप प्वाइंट बनाया जाय। वहीं टैक्सी चालकों ने भी पुलिस से पिकअप एंड ड्रॉप पॉइंट बनाने की मांग की थी। जिससे बिना रोकटोक व सुगम तरीके से संचालन हो सके। बता दे कि अब यातायात पुलिस ने मल्लीताल में गोल घर के समीप बीएमसाह पार्क से लगते हुए सड़क पर पिकअप एंड ड्रॉप प्वाइंट बना दिया है। वही यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि टैक्सी चालकों के लिए पिकअप एंड ड्रॉप प्वॉइंट बनाया गया है। अब टैक्सी चालक मल्लीताल क्षेत्र में बैरिकेट के अंदर जाकर कार रोककर सवारी उतार या बैठा सकते हैं। इसके अलावा कोई भी टैक्सी चालक सड़क किनारे सवारी बैठाता उतारता नजर आया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अन्य स्थानों पर भी पिकअप एंड ड्रॉप प्वाइंट बनाये जाएंगे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement