नoसाँoसoसo के होली महोत्सव में बाल होल्यार रहे विशेष आकर्षण का केंद्र, बच्चों ने दिया स्वास्थ्य सुरक्षा का सन्देश.

नैनीताल l नव साँस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा द्वारा आयोजित होली महोत्सव में बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां देते हुए स्वस्थ रहने का सन्देश दिया l होली महोत्सव के प्रथम चरण में स्कूल के बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं. साथ ही स्वांग के माध्यम से विभिन्न सन्देश दिए. दूसरे चरण में महिलाओं की बैठ होली में क्षेत्र की महिलाओं द्वारा समा बांधा गया. जबकि देर रात्रि तक चली पुरुषों की बैठ होली में शास्त्रीय राग पर आधारित होली विशेष आकर्षक का केंद्र रहीं. होली महोत्सव की मुख्य अतिथि डॉo सरस्वती खेतवाल, विशिष्ट अतिथि सभासद जितेंद्र पांडे तथा रमेश प्रसाद, उपाध्यक्ष संतोष पंत, सचिव पूरन चन्द्र पांडे सहित वरिष्ठ सदस्यों वीरेंद्र जोशी, कैलाश जोशी, प्रकाश चंदोला ने समस्त प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.l समिति की तरफ से अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ट सदस्य दिनेश जोशी, कुँवर सिंह ललित, मोहन पांडे, इन्द्र सिंह रावत, हिम्मत सिंह, विनोद सनवाल, चंद्र शेखर जोशी, दीपक जोशी, डॉo हिमांशु पांडे, गणेश लोहनी, कमल बिष्ट, प्रकाश जोशी, नवीन चंदोला, भैरव बिष्ट, विजेंद्र बिष्ट, गौरव जोशी, आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया. इससे अवसर पर भाoशoसैoविo के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, सी आर एस टी के प्रधानाचार्य मनोज पांडे, युगमंच के सचिव मनोज कुमार आदि गणमान्य उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन समिति के पूर्व सचिव उमेश सनवाल एवं रंगकर्मी शिक्षिका दीपा पांडे द्वारा किया गया l होली महोत्सव में लता बिष्ट के नेतृत्व में एशडेल की टीम, बबीता उपाध्याय के नेतृत्व में रामा मांटेसरी की टीम, मीनाक्षी आर्या एवम ललिता के नेतृत्व में राधा चिल्ड्रेन एकैडमी की टीम, राजेश कुमार के नेतृत्व में सी आर एस टी की टीम, नेहा के नेतृत्व में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की टीम सहित निशांत स्कूल की टीम तथा सी आर एस टी की प्राथमिक विंग की प्रस्तुति सराहनीय रहीं। जबकि बाल होल्यार अवर्णिका जोशी एवम संस्कार पाण्डे को उत्कृष्ट एकल प्रस्तुति हेतु पुरस्कृत किया गया।

Advertisement