नगर पालिका नैनीताल के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट द्वारा तल्लीताल के मल्ला कृष्णापुर,हरी नगर काठवास , गंगा कॉटेज ,इंदिरा कॉटेज ,मोटर गैरेज , पी डब्लू डी क्वार्टर आदि क्षेत्रों में जाकर जनसंपर्क किया

नैनीताल l नगर पालिका नैनीताल के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती जीवंती भट्ट द्वारा तल्लीताल के मल्ला कृष्णापुर,हरी नगर काठवास , गंगा कॉटेज ,इंदिरा कॉटेज ,मोटर गैरेज , पी डब्लू डी क्वार्टर आदि क्षेत्रों में जाकर अपने पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लोगों से घर-घर जाकर अपील करी गई आगामी निकाय चुनाव में नैनीताल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद को लाने के लिए लोगों से प्रमुखता से अपील की गई और नगर में जो भी पालिका की समस्याएं हैं चाहे वह वहां के कर्मचारियों को लेकर के हो वहां के फंड को लेकर के हो शहर के सीवर लाइनें सफाई इत्यादि सभी चीजों को लेकर के लोगों से वोट मांगे गए आज के भ्रमण कार्यक्रम में अध्यक्ष पद की दावेदार जीवंती भट्ट के साथ वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला अधिकारी,संतोष साह, अरविंद पडियार ,दया किशन पोखरिया, संतोष कुमार ,आशीष बजाज, कविता गंगोला,रेनू पंत, संगीता जलाल, साक्षी आदि सभी कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष पद की दावेदार श्रीमती जीवंती भट्ट के साथ घर-घर जाकर अधिक से अधिक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोटो के लिए अपील करी गई।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महा संघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में पर्यावरण संरक्षण के तहत किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 176 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement