प्रधानमंत्री जन धन खाते खोलने हेतु पूर्णता प्राप्ति हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का महाअभियान

Advertisement


हल्द्वानी l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा समस्त पात्र व्यक्तियों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की चाँदनी चौक घुड़दौड़ा शाखा प्रबंधक अनुराधा द्वारा बिभिन्न विद्यालयों यथा विशडम सीनियर सेकंडरी स्कूल घुड़दौड़ा तथा राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर जमनसिंह का भ्रमण कर विद्यालय स्टाफ एवं अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को खाता खोलने के लिए प्रेरित किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक पी एस रावत सहित विद्यालय के शिक्षकों औऱ अन्य स्टाफ हेतु वेतन के सापेक्ष ओवर ड्राफ्ट सुविधा, भवन ऋण, शिक्षा ऋण तथा कार ऋण सहित अनेक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। वित्तीय साक्षरता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा बैंक की डिजिटल एवं मोबाइल बैंकिंग की जानकारी दी गई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement