कूटा ने नैनीताल के सामाजिक कार्यकर्ता नजर अली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने नैनीताल के सामाजिक कार्यकर्ता नजर अली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है । नजर अली समाज के विभिन्न कार्यों में सक्रिय रहते थे अस्पताल नगरपालिका सहित फाइव ए सुंदर हॉकी में भी वो सक्रिय रहते रहे । उनका निधन दुख पूर्ण है कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी , महासचिव ,डॉक्टर विजय कुमार , ने दुख व्यक्त करते हुए नमन किया है ।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement