लोगो को अपना मित्र बनाकर वोट देने के लिए कर रहे है प्रेरित


नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य पिथौरागढ़ की आम जनता से मित्रता पूर्वक बेहवार करके उनको वोट डालना क्यों जरूरी है इसके बारे में समझा कर अपना मित्र बना कर वोट डालने के लिए जागरूक करने का काम कर रहे है आज सोसायटी के सदस्यों द्वारा पिथौरागढ़ के एचोली क्षेत्र में जगह जगह जाकर आगामी लोक सभा चुनाव में इस साल की चुनाव की थीम के साथ वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम नारे के साथ लोगो को घर से निकल कर वोट डालने के लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है सोसायटी जब तक लोक सभा चुनाव नही हो जाते तब तक जागरूक करने का काम करती रहेगी सोसायटी के संस्थापक अजय ओली जी ने कहा की सोसायटी का लक्ष्य पिथौरागढ़ के हर ब्लॉक में जाकर कम से कम 40 से 45 हजार लोगो से मिलकर उनको अपना मित्र बनाकर उनको वोट डालने के लिए प्रेरित करना ताकि इस साल पिथौरागढ़ का लोक सभा चुनाव का मत प्रतिशत 75 से 80 प्रतिशत रहे इसके लिए सोसायटी ने अलग अलग टीम गठित की है उनका कहना है लोगो को जागरूक करने से अच्छे परिणाम हासिल हो रहे है इसके लिए सोसायटी की प्रेमा सुतेरी और गिरीश चंद्र और सोसायटी के बच्चे लगातार प्रयास कर रहे है

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  पूर्व अर्धसैनिक बलों के सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अर्धसैनिक बल के जवान वीरता, साहस और देशभक्ति के चिरस्थायी प्रतीक” – मुख्यमंत्री, हर सैनिक जीवनपर्यंत सैनिक”—सम्मेलन में CM धामी का विशेष संबोधन,सम्मेलन में CM धामी ने बढ़ाया पूर्व सैनिकों का मनोबल, कहा—“आप राष्ट्र की शान हैं
Ad
Advertisement