सरोवर नगरी में मौसम ने ली करवट ओलो की चादर बिछी
नैनीताल::: सरोवर नगरी में बदला मौसम का मिजाज सुबह से हो रही बारिश के बाद अब ओलो से सफेद हुआ शहर वही अब बर्फबारी की प्रबल आशंका जताई जा रही है। बता दे कि पिछले कुछ दिनों से मौसम के करवट लेने से ठंड बढ़ गई थी वही चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ पर अब कयास लागए जा रहे है कि जल्द ही सरोवर नगरी में भी बर्फ का तोहफा मिलने जा रहा है।
Advertisement







