मेजडन द हेरिटेज स्कूल को हराकर तस्वीर स्कूल फाइनल में
देहरादून l द हेरिटेज स्कूल’ के तत्वाधान में खेली जा रही तेरहवावी श्ररोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट के बारहवे दिन दूसरे सेमिफाइनल में द हेरिटेज स्कूल तथा टचवुड स्कूल के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टचवुड स्कूल ने मेज़बंदा हेरिटेज स्कूल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया । यहां न्यू रोड स्थित द हेरिटेज स्कूल के मैदान में चली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत दूसरा सेमीफाइनल मैच द हेरिटेज स्कूल और टचवुड स्कूल के बीच खेला गया जिसमें टचवुड स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।
मैच की पहली पारी में द हेरिटेज स्कूल’ ने 6 विकेट के नुकसान पर 15 रन बनाए तथा टचवुड स्कूल ने 5 विकेट के नुकसान पर 21 रन बनाए। मैच में 7 विकेट के नुकसान पर दूसररी पारी में द हेरिटेज स्कूल ने 18 रन बनाए तथा ट्चवुड स्कूल ने 13 रन बनाकर 6 विकेट से मैच मैं जीतकर फाइनल में प्रवेश किया प्रतियोगिता में कल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा यह सब सर पर अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे