विश्वविद्यालय के दुष्प्रचार और प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने पर कर्मचारियों में भारी रोष
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ द्वारा एक यूट्यूब चैनल द्वारा लगातार कुमाऊं विश्वविद्यालय के विरुद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ भारी रोष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के कर्मचारी नेता के प्रति किए जा रहे अनर्गल प्रचार पर भी घोर आपत्ति जाहिर की है। महासंघ की कार्यकारिणी की हुई आपात बैठक की जानकारी देते हुए अध्यक्ष आनंद सिंह रावत एवं महामंत्री दीपक जोशी ने बताया कि विगत कुछ समय से एक यूट्यूब चैनल द्वारा लगातार कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है एवं जिस पर विश्वविद्यालय द्वारा कोई खंडन तक नहीं देना गलत है। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने एकमत से इस दुष्प्रचार का विरोध किया और विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की, कि वह उक्त यूट्यूब चैनल के विरुद्ध तत्काल विधिक कार्रवाई प्रारंभ करे और ऐसे समाचारों का खंडन जारी करे। पदाधिकारियों ने बताया कि चैनल ने कुछ दिन पूर्व दुष्प्रचार के अपने नए संस्करण में विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ कर्मचारी और उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत के विरुद्ध भी अनर्गल बयानबाजी की है जो कि मिथ्यापूर्ण और पूर्णत असत्य है जिसके चलते विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में भारी रोष है। बैठक में सर्वसम्मति से उक्त चैनल द्वारा लगातार किए जा रहे दुष्प्रचार पर विश्वविद्यालय द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर नाराज़गी व्यक्त की गई। बैठक में लिए गए निर्णय के उपरांत महासंघ द्वारा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल को एक पत्र दिया जिसमें संगठन द्वारा उक्त के दृष्टिगत तीन सूत्रीय मांगपत्र देते हुए कहा गया है कि चैनल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने के साथ उसके दुष्प्रचार का खंडन विश्वविद्यालय द्वारा तुरंत जारी किया जाए और ऐसा न होने की स्थिति में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन और परिसर के कर्मचारी द्वारा शुक्रवार 8 नवंबर से विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इधर उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत द्वारा संबंधित चैनल को विधिक नोटिस भेज दिए जाने की जानकारी भी दी गई। बैठक में कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, महामंत्री दीपक जोशी सहित उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष विपिन चंद्र, संगठन मंत्री नवल किशोर बिनवाल, डी एस बी परिसर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश बिष्ट, सचिव राजेंद्र ढैला, मनीष कुमार भीमताल परिसर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भगवान चंद्र ध्यानी, प्रशासनिक भवन कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष तारा सिंह सहित कार्यकारिणी सदस्य डॉ लक्ष्मण सिंह रौतेला, जगदीश चंद्र पपने, दीपक बिष्ट, प्रकाश पाठक, पुरन गुरुरानी, नंदा बल्लभ पालीवाल, जयप्रकाश मिश्रा, मोहन सिंह बिष्ट,डॉ नीरज साह सहित कैलाश जोशी देवेंद्र कुमार, खेमराज बिष्ट, उमेश चंद्र जोशी नरेंद्र नैनवाल, मनीष जोशी अनिल देव सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।