घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शिक्षक दिवस के मौके में सरकारी स्कूल के अध्यापकों को किया सम्मानित


पिथौरागढ़ l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पिथौरागढ़ के राजकीय इंटर कालेज सातशिलिंग, कन्यामंडप स्कूल पिथौरागढ़ ,प्राथमिक विद्यालय टकाना , प्राथमिक विद्यालय उर्दू मीडियम के अध्यापकों को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सोसायटी की सचिव प्रेमा सुतेरी ने कहा कि सरकारी स्कूल में पड़ना एक गौरव की बात है आज जितने भी सरकारी स्कूल में अध्यापक गण है सभी ने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूल से पूरी की है जो एक गौरव की बात है। सोसायटी के संस्थापक अजय ओली ने कहा की शिक्षक हमारे जीवन में आगे बड़ने लिए रीढ़ की हड्डी की तरह है आज उन्ही की दी हुई शिक्षा के बदौलत हम सभी लोग इस जगह पर खड़े है उनका देश को आगे बड़ाने में अनुकरणीय योग दान है सभी स्कूल के प्रधानाचार्य ने सोसायटी की इस पहल की सहारना की इस मौके पर सोसायटी की सचिव प्रेमा सुतेरी और गिरीश चंद्र महजूद रहे

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement