खिचड़ी खिला कर किया पारंपरिक प्रथा का निर्वहन

Advertisement


नैनीताल:::: मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नगर के मल्लीताल स्थित पंत पार्क कारोबारियों ने खिचड़ी वितरण किया।
कैपिटल सिनेमा के सामने स्थानीय कारोबारियों ने मकर सक्रांति के मौके पर खिचड़ी खिला कर पारंपरिक प्रथा का निर्वहन किया। इस दौरान पर्यटकों समेत सैकड़ो लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय कारोबारी अजय सिंह (गब्बर) ने बताया कि बीते वर्षों कोरोना के कारण खिचड़ी वितरण का आयोजन धूमधाम से नहीं किया जा सका था। कहा कि मान्यताओं के अनुसार इस दिन घर की बेटियों को खिचड़ी खिलाकर इस पावन माह कि शुरुआत की जाती है। मकर सक्रांति पहाड़ो में घुगुतिया त्योहार के रूप में भी मनाई जाती है। बताया कि लगभग 250 से ज्यादा लोगों को खिचड़ी वितरण किया गया है। इस आयोजन में अजय सिंह, विनोद ,तरुण, कुंदन किलोरा, गुरू छ्म्पा शामिल थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement