इंग्लैंड की प्रतिष्ठित कंपनी के सीईओ कुमाऊ निवासी राज भट्ट का पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने पौधा देकर स्वागत किया
Advertisement
इंग्लैंड की प्रतिष्ठित कंपनी के सीईओ कुमाऊ निवासी राज भट्ट का पर्यटक आवास गृह डीडीहाट में आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने पौधा देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर राज भट्ट द्वारा कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधा रोपण किया। उन्होंने गुरु रानी की मुहिम की सराहना की। इस अवसर पर राज भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की सुंदरता को संजो कर रखना है इसलिए सभी को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए ।इस अवसर पर बरेली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व आर्मी के ठेकेदार संजय अग्रवाल राकेश जोशी डीडीहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह, दान सिंह कन्याल, दीप जोशी , बलवंत रावल, बलवंत सिंह ,संदीप रावल बलवीर सिंह ,गजेंद्र धामी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement