देवीधूरा बसानी मार्ग में अधिग्रहित जमीन का मुआवजा मिलेगा

नैनीताल। देवीधूरा बसानी मार्ग निर्माण के दौरान निजी जमीन के अधिग्रहण से संबंधित ग्रामीणों को मुआवजा मिलेगा। विभाग ने ग्रामीणों से मुआवजा लेने के लिए आवेदन की अपील की है।
बता दें कि 32 किलोमीटर देवीधूरा बसानी मार्ग कटिंग के दौरान कई ग्रामीणों की भूमि सड़क में शामिल हो गई। जिसका मुआवजा ग्रामीणों को देने की विभाग की ओर से बात कही गई थी। पीएमजीएसवाई विभाग के ईई मनोज कुमार ने बताया कि मुआवजे की रकम विभाग को मिल चुकी है। उन्होंने सड़क बनने के दौरान अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे के लिए लोगाें को विभाग से संर्पक कर आवेदन करने की अपील की है।

Advertisement