भाजपा महिला मोर्चा ने यू सी सी बिल विधानसभा में पास होने पर मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार। डी डी ओ के माध्यम से भेजा धन्यवाद ज्ञापन किया मिष्ठान वितरण। प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार।

भीमताल। भाजपा माहिला मोर्चा कार्यकर्ताओ ने विधानसभा में यू सी सी बिल पारित होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुवे डी डी ओ के माध्यम से ज्ञापन भेजकर आभार जताया भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा के नेतृत्व में तिकोनिया चौराहे पर मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगाते हुवे मिष्ठान वितरण किया मेहरा ने यू सी सी बिल को ऐतिहासिक बताते हुवे मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश पहली पंक्ति में खड़ा हो गया है जिला महामंत्री प्रगति जैन इसे माहिला अधिकार की जीत बताया मण्डल अध्यक्ष जया बोरा ने बिल को सराहनीय व युग परिवर्तनकारी बताया महिलाओ ने डी डी ओ के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया इस दौरान भावना नौलिया लीला जोशी मीना बिष्ट भावना पांडेय राधा आर्या लता पलड़िया सुनीता खनायत भावना खनायत सपना सिंह रजनी बोरा सीमा सिंह अंशिका बोरा मोना पांडेय सुशीला सिंह गीता शर्मा मनोज भट्ट धन सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  तीन दिवसीय विश्वविख्यात आई.ई.ई.ई. दिवस-२०२५ का सफलतापूर्वक समापन हुआ

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement