नेत्रदान पखवाड़े के चलते लोगों से की नेत्र दान की अपील

नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने अस्पताल में पहुंचे लोगों को नेत्रदान करने की अपील की। नेत्रदान पखवाड़े के चलते अब तक बीडी पांडे अस्पताल में लगभग 10 लोगों ने नेत्रदान कर दिया है।
बीडी पांडे अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका लोहनी ने बताया कि राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को जानकारी दी जाती है। साथ ही नेत्र दान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है। बताया कि बीडी पांडे अस्पताल में भी नेत्रदान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमें शनिवार को अस्पताल पहुंचे लोगों को नेत्रदान पखवाड़े की जानकारी दी। बताया कि किसी भी उम्र में व्यक्ति नेत्रदान कर सकता है। बताया कि नेत्रदान में आंखो का कॉर्निया दान किया जाता है। जिससे व्यक्ति के मरने के बाद उसकी दान की गई आंखों से कोई और व्यक्ति इस दुनिया को देख सकता है। बताया कि पखवाड़ा आठ सितंबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा, वरीष्ठ फिजिशियन डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. अभिषेक गुप्ता, मेट्रन शशिकला पांडे, दीपक व जितेश कुमार मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement