नगर के तल्लीताल गेस्ट हाउस मे उतराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के नैनीताल खंड की एक आपात बैठक संपन्न हुई

नैनीताल l नगर के तल्लीताल गेस्ट हाउस मे उतराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के नैनीताल खंड की एक आपात बैठक की गईं जिसमे केंद्रिय पदाधिकारीयो के निर्देश पर दिनांक 06.11.2023 के होने वाले मुख्यलय घेराव मे नैनीताल के सभी साथियो ने सहमति जताई है जिसमे विद्युत व्यवस्था को बनाते हुए ऊर्जा भवन देहरादून पहुंचेंगे जिसमे उक्त घेरवा मे प्रबंधन द्वारा आवश्यक कारवाही नहीं की गईं तो संगठन मजबूर होते हुवे टूल डाउन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी जवाब देही शासन और प्रबंधन की होगी, जिसमे सर्वसमिति से shri कंचनजोशी, गोपाल गिरी गोस्वामी, रमेश बिष्ट, भास्कर फुलारा, कौस्टबानन्द त्रिपाठी, रमेश चंद्र, योगिता भाकुनी, रविन्द्र कर्नाटक, दया किसान, भानु पाण्डेय इत्यादि

Advertisement
Ad Ad
Advertisement