मर्चुला बस दुर्घटना में कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग के बी फॉर्म प्रथम वर्ष के छात्र सिद्धि विनायक के देहांत पर परिसर की समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने शोक की लहर है
नैनीताल l मर्चुला बस दुर्घटना में कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग के बी फॉर्म प्रथम वर्ष के छात्र सिद्धि विनायक के देहांत पर परिसर की समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने शोक की लहर है। सभी ने दुख व्यक्त करते हुए परिसर में शोकसभा का आयोजन किया और सभी ने छात्र की असामयिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उसकी आत्मा की शांति और परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना की। विभागाध्यक्ष प्रो अनिता सिंह ने बताया कि सिद्धि विनायक पौड़ी गढ़वाल का निवासी था एवं दीपावली अवकाश के बाद छात्र वापस आ रहा था इसमें मार्ग में यह दुखद घटना हुई जिससे पूरा विभाग शोक संतृप्त है।
Advertisement
Advertisement