सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि पर्वत गैस एजेंसी की तरफ से गैस का ई केवाईसी एवं सेफ्टी चेक आज सोमवार 29 जुलाई को धर्मशाला तल्लीताल नैनीताल क्षेत्र मे होगी
नैनीताल l सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि पर्वत गैस एजेंसी की तरफ से गैस का ई केवाईसी एवं सेफ्टी चेकआज सोमवार 29 जुलाई को धर्मशाला तल्लीताल नैनीताल क्षेत्र मे ई केवाईसी का कैंप लगाया जा रहा है जो की ई केवाईसी और बेसिक सेफ्टी करना अनिवार्य है अतः सभी उपभोक्ता से निवेदन है कि कल दिन सोमवार को 11:00 बजे अपना अपना ईकेवाईसी करने के लिए कैंप में उपस्थित होने का कष्ट करें और जिस जिस भी उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन होगा वह उपभोक्ता अपना आधार कार्ड गैस की पासबुक एवं अपना फोन साथ में लेकर आए कैंप का स्थान है धर्मशाला तल्लीताल नैनीताल।
Advertisement
















Advertisement