अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया
नैनीताल। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने शनिवार को रामगढ़ एवं धारी विकासखंड में स्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। राजकीय इंटर कॉलेज मुक्तेश्वर में 85 बच्चे पंजीकृत होने पर एडी ने चिंता जाहिर की। उन्होंने प्रधानाचार्य से स्कूली बच्चों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। अपर निदेशक ने राईका में कक्षाओं में बच्चो के पठन–पाठन भी कराया। उन्होंने कहा विद्यालय में हाई स्कूल एवं इंटर का परीक्षाफल शत प्रतिशत है। बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी अच्छा है लेकिन छात्र संख्या कम है। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज कश्यालेक का भी निरीक्षण किया। बच्चों से सवाल जवाब पूछे जिनका बच्चों ने सही उत्तर दिया। एडी ने राजकीय हाई स्कूल सतबुंगा में भी निरीक्षण किया। पठन पाठन का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रधानायापकों से छात्र– छात्राओं के पठन–पाठन विशेष ध्यान दिए जाने को कहा। उन्होंने प्रत्येक विद्यालयों में उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से लिए जाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला शामिल थे।