तीन हजार माचिस के रैपर का अनूठा कलेक्शन

Advertisement

नैनीताल। शौक भी अजब गजब होते हैं। शहर के वरिष्ठ व्यापारी रमाकांत पिछले तीन दशक से माचिस के रैपर की तलाश कर रहे हैं। अब तक तीन हजार से अधिक रैपर का अनूठा कलेक्शन तैयार कर चुके रमाकांत रिकॉर्ड कायम करना चाहते हैं।
माल रोड नैनी विहार के रमाकांत के पास पुराने सिक्के व नोट का भी कलेक्शन है।
रमाकांत भाजपा से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुके हैं। माल रोड में दुकान चलाते हैं। बोले 90 कि दशक से उन्हें माचिस के रैपर जुटाने का शौक चढ़ गया। मॉर्निंग वॉक में जाएं, मेहमानदारी में या सामान लेने दिल्ली, लेकिन दिमाग में हमेशा माचिस के डिब्बे तलाशने के जुनून सवार रहा। बोले एक बार दिल्ली गए थे तो माचिस के गिरे पड़े डिब्बे उठाने पर राहगीरों ने उन्हें पागल तक करार दे दिया लेकिन तब भी शौक से नहीं डिगे और दिल्ली से तो दर्जनों माचिस के खाली डिब्बे लाये जो अब तक उन्हें नहीं मिले थे। उनके पास तीन हजार से अधिक माचिस के रैपर अलग अलग हैं। इसके अलावा उन्होंने पुराने एक पैसे से लेकर एक रुपये तक के सिक्के, एक, दो, पांच व दस रुपये के पुराने नोट का भी कलेक्शन उनके पास है। जिसे उन्होंने सजोकर रखा है। बोले अब माचिस के रैपर नहीं मिलते। पहले सड़कों के किनारे खूब मिल जाते थे।

Advertisement