जीजीआईसी में 38 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई
नैनीताल l उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विज्ञप्ति वर्ष २०२० के अन्र्तगत सहापूर अध्यापर एल० टी० में चयनित, 38 अभ्यर्थियों से काउन्सलिग आहूत की गयी l चयनित अभ्यर्थियो दुर्गम के विद्यालयों में जायेगी। तैनाती राजरीय बालिका इन्टर कालेज नैनीताल के सभागार मे अपर निर्देशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं कुमाऊं मडल लीलाधर व्यास के निर्देशन में चयनित अभ्यर्थियो से मूल शैक्षिक अभिलेखो से जाँच की गयी, अपर निदेयर ने बताया उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से विज्ञप्ति २०२० इममें हिन्दी विषय में 06 अंग्रेजी में 08, गणित में 05 विज्ञान में 14 तथा संस्कृत विषय में 06 अभ्यर्पियो से बुलाया गया था, मिसमें चपनित ३१ अभ्यर्थियों में हिन्दी विषय में 01 अभ्पयर्थी अनुपस्थित रही, एडी ने चयनित अभ्यर्थियों से दुर्गम विद्यालयों में पदस्थापित किया जापगा, काउन्सलिग प्रक्रिया में मुख्य प्रशासनिर अधिरारी मनोज कुमार भट्ट निषि रावत राजेन्द सिंह जगमोहन रौतेला अधिकारी जगमोहन राकेश बिष्ट, अनुपम मौजूद थे।