परिणय सूत्र में बंधने के बाद पौधा रोपण किया

पिथौरागढ़ l ग्राम वल्थी मुनस्यारी निवासी हरीश सिंह बाफिला व पुष्पा बाफिला के पुत्र कैप्टन रोहित व सुनील सांगवान व सतवंती सागवान की पुत्री अंकिता ने परिणय सूत्र में बंधने के बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की पहल एक पौधा धरती मां के नाम के तहत परिणय पौध लगाया। विवाह समारोह में शामिल सभी लोगों ने दिनेश गुरु रानी की पहल की सराहना की। कैप्टन रोहित व अंकिता ने कहा कि अब वहअपनी हर सालगिरह पर एक पौधा अवश्य लगाएंगे। और लगाए गए पौधे की देखभाल भी करेंगे। और अन्य को भी प्रेरित करेंगे। हरीश सिंह बाफिला ने कहा कि यह नेक पहल है यह जारी रहनी चाहिए। विवाह समारोह में निरंजना गुरु रानी, हर्षित गुरु रानी, पार्थ गर्ग, कार्तिक, योगेश, मयंक, नीतू, माही, तनु, वेद प्रकाश ,हर सिंह नरेंद्र सिंह सहित बाराती शामिल रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 195वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement