उत्तराखण्ड क्रान्ति दल नैनीताल नगर इकाई द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय विपिन त्रिपाठी की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण स्मरण किया गया

नैनीताल l उत्तराखण्ड क्रान्ति दल नैनीताल नगर इकाई द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय विपिन त्रिपाठी की पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण स्मरण किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट डी.के.जोशी द्वारा की गई । कार्यक्रम मैं अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक नारायण सिंह जन्तवाल ने कहा स्वर्गीय विपिन त्रिपाठी का बहुआयामी व्यक्तित्व था,सार्वजनिक जीवन मैं ईमानदारी की वे मिशाल थे।त्रिपाठीजी का जीवन उत्तराखंडी सरोकारों के लिए समर्पित रहा ।उत्तराखण्ड के मुद्दों पर वे स्पष्ट व बेबाक़ी से बात रखते थे ।विधान सभा के भीतर वे राज्य के दृष्टिकोण को सारगर्भित ढंग से रखते थे ।उत्तराखण्ड राज्य के संबंध मैं उनकी सोच आदर्शवादी व कल्याणकारी राज्य की थी ,उनका मानना था इस हिमालयी राज्य से संपूर्ण भारतवर्ष मैं आदर्श राज्य के रूप मैं संदेश जाना चाहिए।दुर्भाग्य से आज उत्तराखंड ख़राब क़ानून व्यवस्था ,भ्रष्टाचार ,महिला अपराध ,चोरी ,ड्रग्स,खनन व वन अपराधों के लिए जाना जाता है ।चिकित्सा ,क्षिश्या ,सार्वजनिक परिवहन,जन सुविधावों का बुरा हाल है ।स्थाई राजधानी ,मूल निवास ,भू क़ानून जैसे राज्य महत्व के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है । पिछले दिनों जिस प्रकार से ग़ैरसेन मैं विधान सभा सत्र आहूत किया व कार्यवाही हुई वह शर्मनाक है । बीजेपी व कांग्रेस दोनों दल येन केन प्रकारेन सत्ता की अदला बदली मैं लगे हैं उनका राज्य की तरक़्क़ी को लेकर कोई दृष्टिकोण नहीं है ।वक्ताओं ने कहा शासन् व प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण नैनीताल बड़े संकट मैं है भू वैज्ञानिकों की नैनीताल के संबंध मैं किया गया सर्वे चिंताजनक है ,नैनीताल को आज सौंदर्यीकरण की नहीं सुरक्षा की ज़रूरत है ।सभी वक्ताओं ने कहा की एक आदर्श राज्य की स्थापना के लिए स्वर्गीय विपिन त्रिपाठी के विचारों को आत्मसात् कर उत्तराखण्ड क्रान्ति दल राज्य के जनसरोकारों के लिए निरन्तर संघर्ष करता रहेगा ।कार्यक्रम मैं पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण ,एडवोकेट प्रकाश पाण्डे ,एडवोकेट विजय पंत ,पान सिंह सिज़वाली ,अरविंद सिंह ,प्रताप सिंह ,अम्बादत्त बवारी ,चन्द्रप्रकाश साह ,नगर अध्यक्ष मनोज साह ,एडवोकेट डी के जोशी ,मदन सिंह ,संजय साह आदि उपस्थित थे ।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement