वित्तीय समावेशन एवं डिजिटल बैंकिंग के संबंध में जागरूकता एवं साक्षरता हेतु उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का अभियान


नैनीताल l भारत सरकार की वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ-साथ रोजगारपरक योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के अभियान के तहत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की नैनीताल शाखा द्वारा आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल एवं नैनीताल शाखा के प्रबंधक अजय टोलिया द्वारा आज के मुख्य अथिति वरिष्ठ पत्रकार दामोदर लोहनी का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। बी डी नैनवाल द्वारा बताया गया कि पत्रकार दामोदर लोहनी द्वारा पत्रकारिता के माध्यम से जन जागरूकता, सतर्कता एवं जन चेतना का बहुत ही शानदार प्रयास किया जा रहा है, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की नैनीताल शाखा के प्रबंधक अजय तोलिया द्वारा अवगत कराया गया कि बैंक द्वारा कृषि एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के अलावा पर्यटन योजनाओं में भी व्यापक रूप से वित्त पोषण कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराई जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा डिजिटल माध्यमों के लाभ एवं इनसे होने वाली लेनदेन में पारदर्शिता के संबंध में अवगत कराते हुए सलाह दी गई की समस्त पात्र व्यक्तियों के बैंक में खाते खुलवाकर बैंकिंग सेवाओं से सम्बद्द किया जाए. यहां बताते चलें की नैनीताल विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है एवं इसके आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से पर्यटक वर्ष पर्यन्त आते रहते हैं अतः होटल, मोटल, टैक्सी आदि से संबंधित ऋण योजनाओं में व्यापक रूप से वित्त पोषित करने की संभावनाएं रहती हैं. बैंक द्वारा भी इसका लाभ लेते हुए अपनी नैनीताल शाखा के साथ-साथ अन्य पर्वतीय स्थलों पर स्थित शाखाओं द्वारा पर्यटन से संबंधित योजनाओं में वित्त पोषण कर स्थानीय आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान कराते हुए पलायन पर भी अंकुश लगाया गया है. इस अवसर पर उसहायक प्रबंधक संजय कुमार, दीपिका रावत, नितिन कनवाल उपस्थित रहे।

Advertisement