टूटा पहाड़ में नशे की हालत में दो लोग गहरी खाई मैं गिरे
नैनीताल l टूटा पहाड़ में नशे की हालत में दो लोग गहरी खाई में गिर गए इसके बाद पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों का रेस्कयू कर बीड़ी पांडेय अस्पताल में भेजा।
नैनीताल के भवाली मार्ग में टूटा पहाड़ के पास पैराफीट से दो युवक नशे की हालत में सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गए। जिसके बाद राहगीरों ने को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुँची और रेस्कयू कार्य मे जुट है। गहरी खाई होने के कारण टीम को रेस्कयू कार्य मे दिक्कते झेलनी पड़ी। काफी मसक्कत के बाद दोनों लोगो का रेस्कयू किया गया। जिसके बाद घायलों को बीड़ी पांडेय अस्पताल भेजा गया जहाँ घायलों का उपचार चल रहा है।
मौके पर थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा
चीता कांस्टेबल अमित गहलोत सुनील कुमार
होमगार्ड विवेक कुमार कॉन्स्टेबल राजकुमार कंबोज
कांस्टेबल मब्बू मियां आदि मौजूद थे l