आज हिमाल तुमन कैं धतुयू छो, जागो जागो रे म्यारा लाल, जहां ना बस्ता कंधा तोड़े आदि जनगीतों के साथ युगमंच याद करेगा गिर्दा को

नैनीताल l जन सरोकारों को समर्पित सरोवर नगरी से जन आंदोलनों को जान देने वाले क्रांतिकारी जन कवि गिर्दा की 14वीं पुण्य तिथि पर युगमंच की टीम द्वारा विभिन्न संगठनों के साथ सी आर एस टी इंटर कॉलेज में सायं 6,30 बजे से उनके जनगीतो की भावपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी।
“आसान नहीं होता है गिर्दा होना”, शीर्षक से उनके जीवन पर शेखर जोशी द्वारा लिखित आलेख की प्रस्तुति में प्रदीप पांडे एवं जहूर आलम तथा नवीन बेगाना के नेतृत्व में युगमंच के कलाकारों मनोज कुमार, अनिल कुमार, डी के शर्मा, संजय कुमार, अमन महाजन, रिचा सनवाल, संगीता बिष्ट, भूमिका, मोनिका, पूजा, रोहित, काव्यांश कुमार, प्रियांशु, अदिति खुराना, रवि, हिमांशु पांडे, भास्कर बिष्ट, राजेन्द्र लाल साह, दीपक सहदेव, रफत आलम आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement