संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम का आज साठवें दिन भी नियमितीकरण और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण की तरह चलाया जा रहा अनूठा आंदोलन जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम का आज साठवें दिन भी नियमितीकरण और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर पर्यावरण संरक्षण की तरह चलाया जा रहा अनूठा आंदोलन जारी रहा।
महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि निगम कर्मचारियों ने आज तीसरे चरण के पौधारोपण और स्वच्छता कार्यक्रम के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम की सभी इकाइयों के परिसर में विभिन्न प्रजातियों के सैकड़ो पौधों का रोपण किया। इसी क्रम में आज पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में उनके नेतृत्व में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए ।
उन्होंने कहा कि महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका उपाध्यक्ष गौतम कुमार उपाध्यक्ष रमेश कपकोटी महेश कुमार दास के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया ।
इधर दिनेश गुरु रानी ने कहा कल सोमवार को महासंघ की निगम के प्रबंध निदेशक डॉक्टर संदीप तिवारी से वार्ता होनी है। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में अगर वेतन बढ़ोतरी संबंधी निर्णय नहीं लिया जाता है तो 6 सितंबर से निगम मुख्यालय नैनीताल में क्रमिक अनशन प्रारंभ कर दिया जाएगा ।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement