तल्लीताल पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोर को पकड़ा चार अन्य युवक फरार

Advertisement

नैनीताल। शहर के समीपवर्ती क्षेत्र भवाली में 3 अप्रैल की देर कुछ युवकों द्वारा हरियाणा निवासी युवक के साथ मारपीट व लूटपाट की गई थी जहां युवक ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल की देर शाम मोहित पुत्र हरी लाल शाहजहांपुर निवासी ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर अवगत करवाया की देर शाम जब वह अपनी कार डस्टर से भवाली की ओर जा रहा था तभी तीन चार लोगों ने उसे हाथ देकर रुका और बाहर निकल आने के लिए बोला जिसके बाद युवकों ने उसके साथ काफी मारपीट कर दी साथ ही ₹2500 छीन कर मैं डस्टर बाहर लेकर मौके से फरार हो गए जहां पुलिस ने तत्काल मुकदमा 22/23 धारा 392 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जिसके बाद पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए सीओ सिटी, थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहिता सिंह सागर व एसओजी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया तथा उक्त तीनों के द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज, ठोस साक्ष्यों के आधार पर लूट में सम्मिलित आरोपी अभिलेश टम्टा पुत्र महावीर टमटा निवासी दमुआढुंगा जवाहर ज्योति हिमालयन कॉलोनी काठगोदाम को मंगलवार को गिरफ्तार कर उसे तत्काल न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
युवक के पास से लूट में बरामद वादे की डस्टर वाहन संख्या एच आर ए डब्ल्यू 3737 व ₹1000 एक आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद की साथ ही पुलिस युवक के साथ में अन्य चार साथियों की तलाश कर रही है। पूरी टीम में एसओ रोहिताश सिंह सागर , एसआई त्रिवेणी प्रसाद, शिवराज राणा अमित कुमार सुरेंद्र सिंह और एसओजी टीम मौजूद रहे ।

Advertisement