वाणिज्य की शोधार्थी प्राप्ति ने कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा उत्तीर्ण की
नैनीताल। कुविवि के वाणिज्य विभाग की शोध छात्रा प्राप्ति गुप्ता ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा कंपनी सेक्रेटरी उत्तीर्ण की है। प्राप्ति गुप्ता ने इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की जानी वाली जून 2024 में आयोजित अंतिम परीक्षा भी उच्च रैंक हांसिल की है।
शोधार्थी प्राप्ति गुप्ता मूलरूप से कुरुक्षेत्र, हरियाणा की रहने वाली हैं। वाणिज्य संकाय डीएसबी परिसर नैनीताल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। प्राप्ति की इस उपलब्धि पर संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. विनोद जोशी, अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. पूजा जोशी, रितिशा शर्मा, डॉ. गौतम रावत, प्रीति, सूबिया नाज, पंकज भट्ट, चंदन सिंह जलाल, घनश्याम, बिशन आदि ने बधाई दी है।