भीमताल पुलिस की तत्परता ने डंपर चालक की बचाई जान, थाने के वाहन से एस्कॉर्ट कर सकुशल पहुंचाया अस्पताल

भीमताल l एक डंपर UK02CA0330 को जंगलिया गांव से भीमताल की ओर आते समय पैराग्लाइडिंग साइड के पास विपरीत दिशा से आने वाले वाहन को साइड देते समय सड़क का किनारा धस जाने के कारण नीचे लगभग 40- 50 फीट नीचे गिर गया। जिसके चालक योगेश बृजवासी पुत्र नारायण दत्त बृजवासी निवासी गाजा बासुली अमृतपुर भीमताल उम्र 33 वर्ष को चोट आई। पुलिस द्वारा मौके पर चालक को रेस्क्यू कर यातायात के अत्यधिक दबाव के चलते तुरन्त ही थाने की गाड़ी से स्कॉर्ट कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल पहुंचाया गया घायल द्वारा सांस लेने में तकलीफ बताया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पुलिस की तत्परता और मानवीय कार्य की स्थानीय लोगों और पर्यटकों द्वारा सराहना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  विभिन्न मांगों को लेकर आशाओं ने किया प्रदर्शन

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement