देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन द्वारा नवम राज्य स्तरीय ६-रेड स्नूकर चैंपियनशिप २०२४ प्रतियोगिता जारी रही
देहरादून l देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन द्वारा नवम राज्य स्तरीय ६-रेड स्नूकर चैंपियनशिप २०२४ जिसका आयोजन दून बिलियर्ड्स एंड स्नूकर अकादमी, पंडितवाड़ी, देहरादून, में किया जा रहा है, वहां कल कुछ बेहतरीन मुक़ाबले खेले गए और खिलाड़िओं ने अपने अद्भुत खेल का प्रदर्शन किया.
स्टेट एसोसिएशन के सचिव, श्री पंकज कुकरेजा, ने बताया कि टॉप ४ खिलाडी आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.
कल के नतीजे:
विकास नगर के सोनू कम्बोज ने अल्मोड़ा के ओवैस कामरान को ३-१ से हराया
दून के विवेक नौटियाल ने रायपुर के अभिषेक रावत को ३-१ से हराया
दून के अंगद घई ने दून के अंकित बसरा को ३-२ से हराया
दून के आलोक अनेजा ने विकास नगर के ऋषि राज को ३-१ से हरायादून के अंकित बत्रा ने अभिषेक बछेती को कड़े मुक़ाबले में ३-२ से हराया
रामनगर के शैलेन्द्र डंगवाल ने देहरादून के अभिषेक राणा को ३-१ से हराया
दून के मनीष ग्रोवर ने विकास नगर के सोनू कम्बोज को ३-१ से हराया
देहरादून के रोहित गर्ब्याल ने विवेक नौटियाल को ३-१ से हराया
देहरादून के आलोक अनेजा ने अंगद घई को ३-0 से हराया
दून के कमल बिष्ट ने आदित खत्री को एकतरफा मुक़ाबले में ३-0 से हराया
क्वार्टर फाइनल के नतीजे
अंकित बत्रा ने दीक्षांत नेगी को ३-1 से हराया
दून के दिनेश रावत ने रामनगर के शैलेन्द्र डंगवाल को कड़े मुक़ाबले में ३-२ से हराया
दून के रोहित गर्ब्याल ने दून के मनीष ग्रोवर को ३-१ से हराया
दून के आलोक अनेजा ने दून के कमल बिष्ट को ३-१ से हराया