उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

नैनीताल l उत्तरखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार
ने बताया कि आयोजन जिला नैनीताल मुख्यालय में स्थित जिला न्यायालय एवं वाह्य स्थित न्यायालय हल्द्वानी एवं रामनगर में किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल मामलें, बैंक लोन रिकवरी के मामले, बीमा संबंधित, मोटर दुर्घटना संबंधित, पारिवारिक / वैवाहिक विवाद, चैक वाउन्स के मामलें, श्रम संबंधित विवाद, राजस्व संबंधित विवाद, बिजली, पानी संबंधित विवाद, मोटर वाहन एवं शमनीय प्रकृति के सभी अपराधिक मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाता है।
बताया कि अब तक (प्री-लीटिगेशन एवं लंबित) कुल लगभग 840 ( आठ सौ चालिस) मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु नियत किया जा चुका है। राष्ट्रीय लोक अदालत सुलह समझौते के आधार पर वाद निस्तारित हाने की स्थिति में सिविल वादों में अदा की गयी कोर्ट फीस वापसी का भी प्रावधान है।
जिसमें मामलें पट्टागण की आपसी सहमति से निस्तारित किये जाते है, अतः इससे अग्रेतर लिटिगेशन / अपील आदि में व्यतीत होने वाले समय एवं खर्च से बचा जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर के सभी न्यायालयों में लगाता जिला प्रशासन, बैंक बीमा, कम्पनियों, पुलिस एवं आर०टी०ओ० के साथ बैठकें की जा रही है। जो मामले अभी माननीय न्यायलय के समक्ष नहीं आये है, जैसे कि बैंक लोन रिकवरी मामलों जैसे प्री-लीटिगेशन मामलें, ऐसे मामलों में भी नियम व पॉलिसी अनुसार पूर्व निर्धारित व्याज दर से कम की हैं।
दर पर मामलें समझौते के आधार पर निस्तारित कर आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्रदान किये जाने का प्रयास निरन्तर बैठकों में किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के पैरा लिगल वालियन्टीयर द्वारा भी घर-घर जा कर राष्ट्रीय लोक अदालत के पैम्पलेट वितरित कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।. बताया कि श्री माँ नन्दा सुनन्दा महोत्सव 2024 डी एस ए मैदान नैनीताल दिनांक 10.09.2024 से 15.09.2024 तक लगने वाले मेले में माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है। उक्त स्टॉल के माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया जायेगा तथा कानूनी सलाह, विधिक जानकारी एवं जनकल्याणकारी राजकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा उपरोक्त मेले में हंस कल्चरल सेण्टर प्रभारी उत्तराखण्ड कोटद्वारा जिला पौडी गढ़वाल के सहयोग से चिकित्सा शिविर / स्टॉल लगाया जाएगा, जिसमें जरूरतमंद लोगों के लिए आवश्यक उपकरणों जैसे लाठी, व्हील चैयर (Equipment) आदि का वितरण किया जायेगा ।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement