बीच सड़क सीवर लाइन के चैंबर के बगल में हुआ गड्ढा

नैनीताल। मल्लीताल बीडी पांडे अस्पताल के समीप चार्टन लॉज जाने वाली सड़क में सीवर चैंबर के समीप गड्ढा बन गया है। गड्ढा होने से सीवर लाइन से सीवर बहने व उसमें बच्चों के पैर फंसने के डर बना हुआ है।
बता दें कि बीडी पांडे अस्पताल के बगल से चार्टन लॉज को जाने वाली सड़क में कई वाहन चलते हैं। भारी वाहनों के चलने से सड़क में सीवर लाइन के ऊपर पड़ा पटाल टूट गया है। स्थानीय लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया में डालते हुए कहा है कि रास्ते से छोटे – छोटे बच्चे आवाजाही करते हैं। जिसके चलते गड्ढे में बच्चों का पैर फंसने का डर बना रहता है। हांलाकि सुरक्षा की दृष्टि से लोगों ने बीच सड़क पड़े गड्ढे के चारों ओर पत्थर रख दिये हैं। लेकिन लोगों का कहना है कि जल्द गड्ढे का उपचार नहीं किया तो भारी वाहनों के चलने से गड्ढा बड़ा हो जाएगा। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता दिलीप बिष्ट ने बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement