आठ सितंबर से शुरू हो रही मां नंदा सुनंदा महोत्सव की तैयारी को लेकर नगर पालिका सभागार में बैठक संपन्न हुई

नैनीताल। 8 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले श्री मां नंदा देवी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को नगर पालिका के सफल आयोजन के लिए नगर पालिका में प्रशासक केएन गोस्वामी कीअध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महोत्सव की आयोजक संस्था श्री राम सेवक सभा समेत जिला प्रशासन समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी ने महोत्सव के दौरान होने वाली दिक्कतों से पालिका प्रशासक को अवगत कराया साथ ही जल्द से जल्द इन समस्याओं के निस्तारण की मांग की। बताया कि मेला मैदान में कीचड़ वाले स्थान में रोड में बजरी डालने, सड़कों में गड्‌ढों को भरने तथा मंदिर सें महोत्सव के लाइव प्रसारण के लिए मंदिर के बाहर एलइडी लगाने तथा ठंडी सड़क में मूर्ति विसर्जन स्थल पर पंडाल बनाने के साथ ही मेला क्षेत्र में भिक्षुओ पर नियंत्रिण करने, खुले में फैले बिजली के तारों को व्यवस्थित करने, मंदिर के आस-पास सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण और साफ सफाई किए जाने समेत अन्य मांगे प्रमुखता से रखी। बैठक के दौरान नगर पालि. का प्रशासक केएन गोस्वामी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तीन दिन के भीतर सभी समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए। गोस्वामी ने बताया नंदा देवी महोत्सव के दौरान दुकानों को लगाने के लिए 30 अगस्त को टेंडर खोले जाएंगे, जिसमें 634 दुकान मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था और झुला समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर किया जाएगा। इस दौरान नगर पालिका प्रशासक ने अधिकारियों को निर्देश दिए मंदिर क्षेत्र में घूमने वाले भिक्षुकों को चिन्हित किया जाए साथ ही मिले से पूर्व सभी को एक स्थान पर एकत्रित कर सभी की भिक्षा न मांगने के लिए सभी की काउंसलिंग कर उन्हें दूसरे स्थान पर भेजा जाए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा, रामसेवक सभा अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाडी समेत पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, माँ नयना देवी व्यपार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन, राजेश वर्मा, त्रिभुवन फर्त्याल, मनोज जगाती, मोहित लाल शाह, तारा राणा , गजाला कमाल, शिवराज सिंह नगी, सहित बैठक में विभिन्न संगठनों व विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement