होटल के कमरे में लगी आग मशक्कत के बाद पाया काबू

नैनीताल:::: रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली की तल्लीताल क्षेत्र के अंतर्गत बिड़ला रोड के होटल माउंट एन लेक के एक कमरे में आग लगी है सूचना मिलने पर तल्लीताल थाने से फायर सर्विस को दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस व फायर सर्विस टीम ने पर काबू पाने की कोशिश की आर बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस व फायर की टीम ने आग पर नियंत्रण पा लिया। वही गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया।

इस दौरान एफएसओ चंदन राम आर्य,लीडिंग फायरमैन प्रकाश मेर, चालक विपिन बडोला, चालक सुरेंद्र कुमार, फायर मैन मनोज भट्ट, फायर मैन राजेंद्र सिंह, फायर मैन मोo उमर, फायर मैन जितेंद्र कुमार, फायर मैन दीपक सूटेडी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement