देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन एवम दिल्ली बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन द्वारा छठवीं RKG स्नूकर 10-रेड स्नूकर चैंपियनशिप २०२४ का आयोजन किया जा रहा है

देहरादून l देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन एवम दिल्ली बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन द्वारा छठवीं RKG स्नूकर 10-रेड स्नूकर चैंपियनशिप २०२४ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे संपूर्ण भारतवर्ष के खिलाडी हिस्सा लेंगे l ये प्रतियोगिता हिन्दुस्तान के ६ शहर में आयोजित की जाएगी, देहरादून, दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, अहमदाबाद एवम जोधपुर. हर शहर से २ प्रतियोगी मुख्य प्रतियोगिता के लिए जायेंगे. कुल इनामी राशि ११,२५,०००० रहेगी जो श्री रविंद्र कुमार गुप्ता (RKG) द्वारा प्रायोजित की जाएगी. मुख्य प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित की जाएगी l इस प्रतियोगिता का आगाज़ देहरादून से किया जा रहा है और प्रथम लेग का आयोजन ११ सितम्बर २०२४ से १५ सितम्बर २०२४ तक दून बिलियर्ड्स एंड स्नूकर अकादमी, पंडितवाड़ी, देहरादून, में किया जा रहा है, जहाँ इनामी राशि १,००,००० रहेगी l देवभूमि बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन के सचिव, पंकज कुकरेजा, ने बताया कि रविंद्र कुमार गुप्ता (RKG) के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले ५ सालों से किया जा रहा है और इसमें भारत के सभी टॉप खिलाडी हिस्सा लेते हैं l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement