छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन

नैनीताल। छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में छात्रनेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जल्द ही छात्रसंघ चुनाव की तिथि जारी करने की मांग की। मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । छात्रों का कहना है कि उन्होंने पूर्व में विवि प्रशासन से छात्रसंघ चुनाव समय पर कराए जाने को लेकर ज्ञापन दिया लेकिन वर्तमान तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। कहा की जब तक कार्यवाही नहीं होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रों की ओर से पूर्व में दिए गए मांग पत्र शासन को भेज दिया गया है। जिस पर शासन स्तर पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में शुभम बिष्ट विषल बिष्ट करन सती सौरभ कुमार आशीष कबड़वाल कमलेश चंद्र प्रशांत मेहरा आभिषेक कुमार हर्षित अधिकारी आयुष गंगवार अंशुल कुमार मोहित बिष्ट मोनिका आदि शामिल थे l