सेंट जॉन्स विद्यालय नैनीताल में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया
नैनीताल l सेंट जॉन्स विद्यालय नैनीताल में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत सुन्दर श्री कृष्ण और राधा जी के रूप में बहुत सुंदर कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण बनकर हांडी तोड़कर माखन खाया। लोअर नर्सरी से प्रथम स्थान में अलीशा द्वितीय स्थान में आदया तृतीय स्थान में मायरा और अपर नर्सरी से प्रथम स्थान तन्मय द्वितीय स्थान यशिका और तृतीय स्थान वैष्णवी इसी क्रम में केजी क्लास से प्रथम स्थान रिद्धिमा द्वितीय स्थान इनायत और तृतीय स्थान सक्षम को प्राप्त हुआ |
मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता रावत, पूनम बिष्ट, ज्योति, अनीता, आशा, मोनिका, किरण, लता, शाहीन, रूचि, पल्लवी, विक्रम रावत,संजय,तुलसी, रेनू एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement