पांच फिल्मों की शूटिंग नैनीताल व उसके आसपास के क्षेत्र में होगी, निर्देशक प्रमोद पाठक, निर्माता मंजू भारती व अभिनेता मुकेश जे. भारती ने बुधवार को बोट हाउस क्लब में पत्रकार वार्ता मैं दी जानकारी
नैनीताल। विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले नैनीताल समेत आसपास के समीपवर्ती क्षेत्रों में पांच हिंदी फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। मार्च में पहली फिल्म रिकवरी की शुटिंग शुरू कर दी जाएगी। निर्देशक प्रमोद पाठक, निर्माता मंजू भारती व अभिनेता मुकेश जे. भारती ने बुधवार को बोट हाउस क्लब में पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
डायरेक्टर प्रमोद पाठक ने कहा कि सभी फिल्मों की पटकथा पहाड़ों से मेल खाती हैं, जो पर्वतों के जनजीवन, संस्कृति व आबोहवा को रूबरू कराती प्रतीत होती हैं। कहानी के अनुसार यहां के क्षेत्रीय कलाकारों को शामिल किया जाएगा, जो यहां के उभरते कलाकारों के लिए बेहतरीन मौका होगा। निर्माता मंजू भारती ने कहा कि उनका प्रोडक्शन हाउस 12 वर्ष के फिल्म निर्माण में पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग यहां कर चुका है। आगामी पांच फिल्मों की परियोजनाओं के साथ लक्ष्य कहानी और मनोरंजन के श्रेत्र में नए मानकों को स्थापित करना है। उनकी फिल्मों में ड्रामा व मोशन के साथ संघर्षों पर आधारित होगी। फिल्म रिकवरी आर्यन सक्सेना द्वारा निर्देशित की जाएगी। यह पिता और बेटी के बीच दिल को छू लेने वाली कहानी है। दूसरी फिल्म वायलेंस डडली द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर बेहतरीन मनोरंजक थ्रिलर होगी। बिलाल कुरैशी के निर्देशन में तीसरी फिल्म बनाई जाएगी। इनके अलावा अन्य फिल्मों को गोपनीय रखा गया है। जिसे बाद उजगार किया जाएगा। अभिनेता मुकेश जे भारती ने कहा कि पर्वतों की सुंदरता को रुपहले पर्दे में उभारने के लिए उनका प्रयास शुरू से रहा है। जिसे वह भविष्य में भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रेम, रिश्तों और सामाजिक मानदंडों के बारे में सच्ची घटना पर आधारित भावनात्मक फिल्मों की कहानी हैं। जिन्हें दर्शक खूब पसंद करेंगे। प्रत्येक प्रोजेक्ट में एक अनूठा स्वाद है, जो दर्शकों के हर वर्ग को अवश्य पसंद आएगा।
कैंची धाम जाकर लिया बाबा का आशीर्वाद
नैनीताल। मंजू भारती ने बताया कि उनकी बाबा नीम करौली के प्रति बेहद आस्था है। यही वजह है कि कुछ समय पहले वो अपने परिवार के साथ बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए कैंची धाम आई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने बाबा से मुराद मांगी थी, जो पूरी हो गई जिसके बाद उन्होंने आज दोबारा कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली के दर्शन किए।
डायरेक्टर प्रमोद पाठक ने बताया कि उनके ओर से डायरेक्ट की गई फिल्म माय फादर बहुत ज्यादा पारिवारिक, पिता और बेटे के बीच की कहानी को फिल्माया गया है। उन्होंने बताया कि बड़े पर्दे पर जल्द ही उनकी फिल्म रिलीज होगी। जल्द ही उनकी दूसरी फिल्म वॉयलेंस को फिल्माया जाएगा। जिसके लिए नैनीताल बेहद अच्छी लोकेशन है यहां की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।