राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ

नैनीताल l राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई राजकीय बालिका इंटर कालेज अजबपुर कलां का विधिवत व सादगी से सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उमेश्वर रावत,पी टी ए अध्यक्ष श्री अनवर अली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अजबपुर कलां प्रमुख श्रीमती कुसुम लता, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दीप्ति रावत, श्रीमती अंजू कुमेडी व nss स्वयंसेवी उपस्थित रहे। श्री रावत ने छात्राओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना किस प्रकार स्वयंसेवियों के चरित्र निर्माण, व्यक्तिव विकास व देश हित में सहयोगी है, इस विषय में छात्राओं को अवगत कराया। अंत में कार्यक्रम को वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती अंजू कुमेडी द्वारा संबोधित किया गया।

Advertisement