नशेड़ियों पर शिकंजे को एंटी ड्रग वालंटियर स्कॉट बनी
नैनीताल। तल्लीताल पुलिस ने क्षेत्र में स्मैक न नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए युवकों की एंटी ड्रग वालंटियर स्कॉट तैयार की। अब क्षेत्र में रहने वाले युवक नशेड़ियों, स्मैकियों की जानकारी पुलिस को देंगे। शुक्रवार को नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में एसओ रमेश बोरा ने क्षेत्रीय युवकों का एक एंटी ड्रग वालंटियर स्कॉट बनाई। युवकों के साथ बैठक कर उनको क्षेत्र में नशेड़ियों, स्मैकियों व अन्य अपराध सम्बंधी जानकारी पुलिस को देने तथा पहचान गुप्त रखने को कहा। तल्लीताल के पहले एंटी ड्रग वालंटियर स्कॉट में क्षेत्र के लगभग दस युवकों को जोड़ा गया है। एसओ ने बताया कि ऐसे ही कई स्कॉट तैयार किये जाएंगे, जो क्षेत्र में नशा करने वालों व नशे का व्यापार करने वालों की जानकारी पुलिस को देंगे।
Advertisement



Advertisement