संत अंथोनी इंटर कॉलेज ज्योलीकोट के खेल मैदान में संकुल स्तरीय खेलकूद का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुभारंभ।

नैनीताल l बतौर मुख्य अतिथि संदीप गोस्वामी (बंटी भाई) ने शिक्षा के साथ स्वास्थ्य और इसके लिए खेल को महत्वपूर्ण बताया। संकुल के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 150 प्रतिभागियों के बालक और बालिकाएं प्रतिभाग कर रही है। 50,100, 200, 400, 600, मीटर की दौड ऊंची, लंबी कूद, गोला व चक्का फेंक, समूह गान, लोक नृत्य, आदि कई प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर दिनेश बर्गली, देवेंद्र सिंह जीना, आर एस जीना, बिष्ट जी, सिस्टर मैरी, सिस्टर मार्सीलीना, सिस्टर मरियेला, धीरेन्द्र सीजवाली, सुरेश उप्रेती, मनोज कार्की, प्रवीण लोहनी, बॉबी आर्या, मनोज नगरकोटी, गोविंद बिष्ट, मनोज पाठक, जगमोहन पडियार, प्रदीप चौशाली, वेद प्रकाश, धीरेन्द्र निगल्टिया, गोधन जीना श्रीमती सावित्री आर्या, श्रीमती नीरू, श्रीमती मुन्नी भाकुनी, रचना पाठक, गीता आर्या, गीता तिवारी, इन्दिरा शर्मा, आदि मौजूद रहे,

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement