प्रधान मंत्री आवास के होगे शीघ्र नए आवेदन डॉo बिष्ट
भीमताल l भीमताल ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। प्रधान मंत्री आवास के लिए कोई भी पात्र ग्रामीण न छुटे इसका विशेष ध्यान रखें। जनसंवाद में आवास , आपदा , राशन कार्ड पेंशन,सहित अन्य मुद्दे छाए रहे। ब्लॉक प्रमुख ने प्रधानमंत्री आवास के लिए शीघ्र सभी से अपने अपने ग्राम पंचायत में आवासों का सर्वे करवा कर ऑनलाइन आवेदन करने ताकि ग्रामीण योजना में न छुटे इसका विशेष ध्यान रखने को निर्देश दिए। ग्रामीणों ने आवास, गौशाला बनवाने, संपर्क मार्ग बनवाने की मांग की है। इस दौरान प्रधान राधा कुल्याल, लता पलड़िया, अनिता प्रकाश,विनोद कुमार, इंदर मेहता, पूरन लाल,कमलेश आर्य,कमल गोस्वामी, राकेश ब्रजवासी,नवीन पलड़िया, प्रदीप कुमार, चन्द प्रकाश,खीमराम, धर्मेंद्र शर्मा, संजय कुमार,मोहन चन्द्र,लोकेश तिवाड़ी,कृष्णा, नीरज , दुर्गा दत्त पलड़िया, नवीन क्वीरा,बीडीओ किशन राम, एडीओ पी कैलाश गोस्वामी उत्तम नाथ गोस्वामी एल डी आर्य सहित अन्य ग्रामीण विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे